वाराणसी – नो इंट्री में घुसे ट्रक ने देश के एक भविष्य को लील लिया वर्तमान में.
ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर युवक की मौके पर हुई मौत
वाराणसी :- शिवपुर थानान्तर्गत क्षेत्र के तरना पुल के समीप भरलाई के समीप देवमार्बल के पास आज सुबह 8 बजे भरलाई निवासी मनीष कुमार 20 वर्षीय युवक पुत्र चेखूरी राम अपनी मोटर साईकिल से सुबह में बाजार जा रहा था। तभी जौनपुर की तरफ से आ रही माल लदी ट्रक ने बाइक चला रहे युवक मनीष को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर लगने के बाद मनीष की मौके पर मौत हो गई और बाईक पर बैठे दूसरे युवक परवीन को गिरने के कारण हल्की चोटें आयी. घटना स्थल पर पहुचे परिजनों से जानकारी मिली कि मनीष के पिता चेखुरी राम नलकूप विभाग मे कलर्क के पद पर तैनात हैं और मनीष ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल का छात्र है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों और परिजनों ने आरोप लगाया कि रोज़ाना अर्थ लाभ के कारण तरना पिकेट के सिपाही ओवरलोडेड ट्रक को नो एन्ट्री में घुसा देते हैं वही इस रोड पर इसके पूर्व में कई बार भारी वाहन को ट्रक पर लदी माल वाहनों से दर्जनों घटना होने के बाबजुद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है.
घटना कि जानकारी परिवार को मिलते ही परिवार वालों मे कोहराम मच गया और मौके पर पहुचे परिजनों के होश ही नहीं था. शव को देखकर मनीष की बहन रोते रोते बेहोश हो गई। इसी बीच घटना कि जानकारी होते ही शिवपुर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौके पर घटनास्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष शिवपुर पवन उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी कैण्ट मौजूद थे. घटना से नाराज़ क्षेत्रीय लोगों द्वारा सड़क को जाम करने का प्रयास किया गया लेकिन शिवपुर थाने की पुलिस ने सड़क जाम करने का विचार बना रही जनता को खदेड़ दिया.