जापान में साल के 21वां तूफान, ‘लैन’ की वजह से बड़ी संख्या में उड़ान सेवाये रद्द
जापान में सोमवार को तूफान लैन ने दस्तक दी. इसके प्रभाव से चलीं तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण बड़ी संख्या में उड़ान सेवाएं रद्द करनी पड़ी और राजमार्गो को बंद कर दिया गया. समाचार एजेंसी एफे ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से बताया कि तूफान लैन 2017 में आया 21वां तूफान है. इसने स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के लगभग तीन बजे जापान के पूर्वी प्रांत शिजुओका में दस्तक दी. इस दौरान 200 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलीं. देश के दो बड़े एयरलाइंस-जापान एयरलाइंस (जेएएल) और ऑल निप्पन एयरवेज (एएनए) ने सोमवार को लगभग 170 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया. इससे लगभग 43,000 यात्री प्रभावित हुए