सजने लगी छठ पर्व के लिए दुकानें, बांस से बनी दउरी की मांग बढ़ी

उमेश गुप्ता

बलिया : बिल्थरा रोड स्थानीय नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में चट्टी व चौराहों पर डाला छठ के मद्देनजर पूजन सामग्री व प्रसाद की दुकानें सजने लगी हैं । रविवार से ही खरीददारो की भीड़ जुटने लगी है। क्षेत्र में आगामी 26 अक्टूबर को डाला छठ का त्योहार है । इसकी तैयारी व्रत धारण करने वाली महिलाएं व उनके घर के पुरुष सदस्य शुरु कर दिए हैं । घाट पर वेदी बनाने से लेकर पूजा व प्रसाद के लिए आवश्यक सामग्री एकत्रित करने लगे हैं।

इस निमित्त बड़े पैमाने पर क्षेत्र में फल व पूजन सामग्री की दुकानें भी लगने लगी है । जहां विभिन्न प्रकार के फल बिक रहे हैं । वही बांस से बनी दउरी की महत्ता के चलते इसके कारोबारी बड़े पैमाने पर दउरी बनाकर बेचने के लिए रख दिए हैं । अभी से खरीददार पहुंचने लगे हैं । हालांकि अभी त्योहार मे चार दिन शेष है । ऐसे मे 24 अक्टूबर से बाजार मे भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है । इसका संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *