नशेडियो और अराजक तत्वो का अड्डा बना एक रेलवे स्टेशन
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित रेलवे स्टेशन बना अय्याशी, अफीमची एवं जुआरियो का सबसे बड़ा हब लोगो की शिकायतो को नजरअंदाज कर रही पुलिस आसपास के लोग दहशत मे पडे़ हुए है । थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे स्टेशन कभी गुड़ , दलहन , तिलहन के निर्यात का एक मात्र साधन हुआ करता था । आज अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है , साथ ही पूरे इलाके के छोटे-बड़े लोगो मे आम चर्चा का विषय बना हुआ है । कि जुआरी, अफीमची, एवं अय्याशी का एक मात्र सुरक्षित ठिकाना है जो भी गलत काम करना है।इस समय यही स्थान सुरक्षित है, जबकि पुलिस यहा’ क्यों नही जाती यह अनबुझ पहेली बना हुआ है, आसपास के लोगो का कहना है कि अनेको बार यहा’ बलात्कार की घटनाए’ रात मे तो छोडि़ए दिन मे ही ऐसी वारदात हो चुकी है । लोग परिवार के साथ ट्रेन मे यात्रा करना नही चाहते , जाना भी है तो अकेले आना-जाना पसंद करते है, परिवार के साथ नही , लोगो का कहना है कि पुलिस यहा’ दिखाई नही देती , अगर पुलिस यहा’ आती तो मवाली जैसे लोग दिखाई नही देते ।