कोटेदारों और आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से त्रस्त जनता को नहीं मिल रहा राशन – गुलशन वेलफेयर सोसाइटी
रामपुर. राशन की कालाबाजारी के विरोध और लाचर राशन आपूर्ति व्यवस्था को देखते हुए गुलशन वेलफेयर सोसाइटी ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद जिला पूर्ती अधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द लाभान्वित करने की बात कही। आईये जानते है कि पूरा मामला क्या है।
गुलशन वेलफेयर सोसाइटी ने आज राशन कार्ड धारकों को समय से राशन ना उपलब्ध कराने,मशीनों को ठीक कराने और गरीब लोगों के राशन कार्ड को ऑनलाइन कराने तथा लिस्ट में डिपो होल्डर का यह कहकर राशन कार्ड धारकों को भगा देना कि आपका नाम लिस्ट में नहीं है सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की सांठगांठ और सप्लाई बिभाग की मिलीभगत से बिभाग के वारे न्यारे हो रहे हैं गरीब लोग राशन के लिए दर बदर भटक रहे हैं उसके बावजूद भी सप्लाई विभाग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है पिछली सरकार में राशन की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य शुरू हुआ था जिसके कारण लगभग पौने तीन करोड़ फर्जी राशन कार्ड समाप्त हो गए हैं इतने बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्डों की फीडिंग होना विभाग की संलिप्तता का अंदेशा ज़ाहिर करता है। इसका विरोध करते हुए आज गुलशन वेलफेयर सोसाइटी ने अपने सदस्यों के साथ पीड़ितों की बात आपूर्ति विभाग तक पहुँचाने के लिए मोर्चा निकल कर जिला पूर्ती अधिकारी के कार्यालय का घिराव किया जिसके बाद पूर्ती अधिकारी रीना कुमारी ने पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का वादा किया।
वहीँ उपरोक्त जन मोर्चे की कमान सँभालने वाले गुलशन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव वसीम खान ने बताया की जिला पूर्ती अधिकारी ने पीड़ितों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है अगर भविष्य में राशन आपूर्ति की समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो दोबारा इसका विरोध सोसाइटी द्धारा किया जायेगा।