रामपुर – 24 घंटो में ही करोडो की लूट के माल सहित पुलिस ने दबोचा २ को
सुरेश दिवाकर.
रामपुर. कोतवाली बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ब्लू डार्ट कोरियरकंपनी का कैंटर में हुई 1 करोड़ से अधिक की लूट का 24 घंटे में किया खुलासा साथ ही कोरियर वेन सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार व अन्य पांच आरोपियों की पुलिस कर रही तालाश, बिलासपुर क्षेत्र के खूटाखेड़ा गांव की है घटना ।
ज्ञातव्य हो कि रामपुर के कोतवाली बिलासपुर में 27 अक्टूबर को ब्लू डार्ट करियर कंपनी के कैंटर 407 को अज्ञात बदमाशों ने लूट था जिसका कोतवाली बिलासपुर नवीन कुमार की तरफ से मुकद्दमा दर्ज किया गया था पुलिस अधीक्षक ने सर्वलांस टीम को भी इस काम मे लगाया था जिस की वजह से पुलिस ने आज दो बदमाश किशनपाल मैनपुरी का निवासी है और शिववीर ओरैया का निवासी है इन दोनों को कुआखेड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया है और इनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए पकड़े गए बदमाशो के क़ब्ज़े से दो तमंचे और कुछ ज़िन्दा कारतूस और लूटा गया करियर कंपनी का कैंटर 407 भी बरामद किया है।
पूछताछ में पकड़े गये बदमाश किशनपाल और भाग हुआ बदमाश राजकुमार पहले ब्लू डार्ट कंपनी में नोकरी कर चुके है इस वजह से इन को जानकारी थी रुद्रपुर से दिल्ली चलने वाली गाड़ी में काफी कीमती सामान होता है इस लिए इन लोगो ने इसको निशाना बनाया और इन बदमाशो ने सेंट्रो कार में सवार होकर इस लूट को अंजाम दिया था और गनर और चालक को बंधक बना कर कैंटर को लूट लिया और गनर और चालक को अलग अलग जगह बांध कर कैंटर लेकर चले गए बरहाल पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी के आरोपियों की तलाश कर रही है। वही इस मामले में सी ओ राहुल कुमार ने बताया के करियर कंपनी की लूट हुई थी जिस को बिलासपुर पुलिस ने इसका खुलासा किया है ये पुलिस के बड़ी सफलता है और बाकी के आरोपी भी जल्द ही पकड़े जायेंगे।