टिकाऊ प्रत्याशी को ही मिलेगा टिकट : डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि टिकटों के चयन के मानक कार्यकर्ता और जीत दोनों ही होंगे। जिताऊ लेकिन टिकाऊ लोगों को टिकट दिए जाएंगे। प्रत्याशियों की घोषणा चरणवार होगी। दावा किया कि निकाय चुनाव के नतीजे सारे कयासों और सर्वे से आगे निकलकर भाजपा के पक्ष में आएंगे। चुनाव का प्रमुख मुद्दा बेहतर नगरीय सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा, सभी को पता है कि भाजपा सरकार साफ नीयत से जन कल्याण के काम में जुटी है। व्यवसायी और नगरीय जीवन से जुड़ी समस्याएं हल की जा रही हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा निकाय चुनाव की हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही है।
केंद्र और प्रदेश सरकार ने शहरों के समग्र विकास के लिए अमृत योजना, स्वच्छता अभियान, आउटर रिंग रोड, खुले में शौच मुक्त अभियान, नदियों की सफाई एवं सभी को आवास मुहैया कराने की योजना शुरू की है। नगरों में स्लम एरिया का सुधार, शहरों में स्वास्थ्य योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन, तीर्थ स्थलों एवं पर्यटन स्थलों को विशेष दर्जा देकर नगरों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का काम शुरू किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विजय रथ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। नगर निगम, नगर पालिकाओं और पंचायतों के निवासियों तक मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। भाजपा शासित निकाय पारदर्शी, भ्रष्टाचार विहीन एवं स्वच्छता तथा विकास को समर्पित स्थानीय शासन देंगे।