बिहार में ट्रकों में भरकर आ रही शराब पुलिस हो रही मालामाल : लालू यादव
जावेद अंसारी
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के फ्लॉप साबित होने का आरोप लगाते हुए रविवार को दावा किया कि प्रदेश में अब शराब को घर-घर पहुंचाया जा रहा है. राज्य के रोहतास जिले में गत 27—28 अक्तूबर की रात्रि में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत होने से संबंधित पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में लालू ने बिहार में पूर्ण शराबंदी को फ्लॉप और असफल बताते हुए प्रदेश में शराब की ‘‘होम डिलीवरी होने’’ का दावा किया. उन्होंने प्रदेश में बाहर से ट्रक के ट्रक शराब आने और इसके जरिए पुलिस के ‘मालमाल’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिनको आपूर्ति नहीं हो पा रही है वे जहरीली शराब बनाकर बेच रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार में गत वर्ष अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है और यहां शराब सेवन, निर्माण और उसका कारोबार प्रतिबंधित है. रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत और दो अन्य के बीमार पड़ने के बाद पुलिस महकमे और मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा शराब के विरुद्ध व्यापक अभियान छेड़ रखा है.
इस बीच रोहतास जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मोहम्मद रहमान ने बताया कि रोहतास और भोजपुर जिलों में शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी के लिए चार अनुमंडल पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि ये चारों पुलिस टीम, आरा, पीरो, विक्रमगंज और डेहरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई हैं जो भोजपुर जिले के सहार से लेकर रोहतास के यदुनाथपुर तक सघन छापेमारी करेंगी.