सुल्तानपुर – अपनी मांगो के समर्थन में बैठे लेखपाल धरने पर
सुल्तानपुर. आज दिनांक 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को लेखपाल संघ के अध्यक्ष सेतुराम की अध्यक्षता में कादीपुर तहसील प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों का कहना है कि गत वर्ष उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा शासन को 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था जिसके संबंध में माननीय राजस्व परिषद द्वारा बैठक में निर्णय लेते हुए प्रस्ताव शासन को भेजे जाने और शासन की सहमति के बावजूद कोई शासनादेश/ नियमावली निर्गत न होने के कारण लेखपालों को एक माह आंदोलन करना पड़ा आंदोलन के दौरान लेखपाल संवर्ग की मांग को जायज मानते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री को लेखपाल संवर्ग की सभी 6 मांगों को शीघ्र पूरा करने हेतु पत्र लिखा गया था जिसके बाद दिनांक 21 सितंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के साथ की गई वार्ता में सभी मांगों को औचित्य पूर्ण मानते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश वार्ता में शामिल अधिकारियों को दिए गए थे इसके बाद भी कुछ मांगें लंबित हैं जिसमें वेतन उच्चीकरण एसीपी विसंगति पदनाम व शैक्षिक योग्यता में परिवर्तन निजी अनुरोध पर विशिष्ट परिस्थितियों में प्रदेश में स्थानांतरण संबंधी लेखपाल नियमावली में संशोधन व वर्ष 2001 में चयनित वर्ष 2003 – 4 में प्रशिक्षित शासन परिषद की कमी के कारण 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त 1000 लेखपाल विज्ञप्ति चयन प्रशिक्षण के समय प्रभावी सेवा शर्तों के अनुसार पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ प्रदान करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कादीपुर प्रिया सिह को ज्ञापन सौंपा मौके पर अध्यक्ष सेतु राम मंत्री कमला प्रसाद कोषाध्यक्ष राम केवल उपमंत्री राजा राम शिवलाल मंगलाप्रसाद गंगाराम उदयभान सिंह संतोष सिंह रामसहाय पूर्णमासी पुनीत सहित सैकडो़ लेखपाल उपस्थित रहे