एक पहल – देवरिया एसपी ने हेमलेट व गाड़ी के कागज रखने वालों को किया सम्मानित
देवरिया। नवम्बर माह कों यातायात माह के रूप में मनाया जाता है वही बुधवार को सभाष चौंक पर एसपी राकेश शंकर ने फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया। वही उन बाईक सवारों जो हेमलेट व गाड़ी का कागज रखते है उन्हे मोमेटां देकर सम्मानित किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर द्वारा यातायात माह का शुभारंभ किया गया वही बाइक सवार हेलमेट धारण किये करने वाले पत्रकार अपून तिवारी , स्कूटी सवार युवती पुष्पा , व एक अन्य बाइक सवार अजीत को माला अर्पित कर मोमेंन्टो दिया।
यातायात सम्बन्धित नियमो व सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट बाटा गया व लोगो को जागरूक किया गया । वही पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने कहा कि यातायात नियमों को पालन करवाना पुलिस की जिममेदारी है तो लागों का फर्ज है कि वे यातायात नियमों का पालन करें । आज लगातार अबादी बढ़ने के बाद सड़कों पर वाहन जिस तेजी के साथ उतर रहे है तो लोगों व पुलिस का फर्ज है कि वे यातायात नियमों का पालन कर जान माल के नुक्सान को जीरों कर दे । यातायात नियमों से ना केवल समय बच सकता हे वही सुरक्षा से नाता जोड़ सकते है , आज से यातायात ं माह रूुरू हो रहा है जिसमें पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाऐगी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राय साहब यादव , उ0नि0 राजेश यादव थाना कोतवाली देवरिया, यातायात प्रभारी रामवृक्ष यादव,