अमरीकी बमवर्षक विमानों ने किया कोरिया प्रायःद्वीप के निकट सैन्य अभ्यास
अमरीकी बमवर्षक विमानों ने कोरिया प्रायःद्वीप के निकट सैन्य अभ्यास किया है जिसपर उत्तरी कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है। रोएटर के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति की पूर्वी एशिया की यात्रा के अवसर पर इस देश के युद्धक विमानों ने कोरिया प्रायःद्वीप के निकट सैन्य अभ्यास किया है।
यूएस पेसिफिक एयरफोर्स के बयान के अनुसार गुरूवार को अमरीका के दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमानों ने गुआम में एंडरसन वायुसेना के अड्डे से उड़ान भरकर सैन्य अभ्यास किया।बयान के अनुसार इसमें जापान और दक्षिणी कोरिया के युद्धक विमानों ने भी भाग लिया। अमरीका का कहना है कि यह सैन्य अभ्यास वर्तमान स्थिति के जवाब में नहीं है बल्कि इसकी योजना पहले ही बना ली गई थी।
अमरीका के बम वर्षक विमानों के अभ्यास पर उत्तरी कोरिया इसे धमकी देने वाली कार्यवाही बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी केसीएनए के अनुसार इस अभ्यास का उद्देश्य उत्तरी कोरिया को क्षति पहुंचाना है। केसीएनए के अनुसार यह वास्तविकता है कि अमरीका ही कोरिया प्रायःद्वीप का माहौल ख़राब करके उसे युद्ध में ढकेलना चाहता है।