अपने हितों के लिए अमरीका वचनों को तोड़ता आया हैः आयतुल्लाह किरमानी
आयतुल्लाह मोवह्हेदी किरमानी ने कहा है कि अमरीका, वचनों को तोड़ता आया है। आयतुल्लाह मोवह्देदी किरमानी ने आज जुमे के ख़ुत्बे में कहा है कि अमरीकी जहां पर भी देखते हैं कि उनके हित ख़तरे में पड़ रहे हैं वहां पर वह वचनों को तोड़ देते हैं. उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से जेसीपीओए को परिवर्तित करने या फिर मौक़ा मिलने पर उसे भंग किये जाने जैसे निर्णय की ओर संकेत करते हुए कहा कि ट्रम्प के कार्यक्रम, मूर्खतापूर्ण हैं। आयतुल्लाह किरमानी ने ईरान और आईआरजीसी के विरोध में ट्रम्प के हालिया बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि आईआरजीसी, अमरीका समर्थित आतंकवादियों के मुक़ाबले में सदैव डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि ईरान, ईरान युद्धप्रेमी नहीं है लेकिन शत्रु के मुक़ाबले में कभी भी पीछे हटने वाला नहीं है।
आयतुल्लाह मोवह्देदी किरमानी ने तेहरान में ईरान, रूस और आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्राध्यक्षों की हालिया बैठक की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस बैठक से महत्वपूर्ण उलब्धियां अर्जित की गईं।