सुल्तानपुर – मुन्नी किन्नर की राजनितिक वरासत के साथ मैदान में उतरी सोनम किन्नर.

हरिशंकर सोनी.
सुल्तानपुर नगर पालिका अध्यक्षी पद के दावेदारी की दौड़ में पिछली बार मुन्नी किन्नर तो अबकी बार सोनम किन्नर का दौर शुरू हो गया. पिछले नगर निकाय चुनाव मैं मुन्नी किन्नर रही द्वितीय स्थान पर पहुंचकर अपनी एक प्रतिष्ठित पहचान बनाकर सभी के दिलों दिमाग में छाकर सुल्तानपुर की जनता मैं कभी ना भूलने वाला इतिहास रचा दिया था, मुन्नी किन्नर के  रहने के बाद उनकी राजनितिक वरासत को लेकर सुल्तानपुर से सोनम किन्नर मैदान में उतर चुकी है.

प्रचार के दौरान हमसे हुई मुलाकात के दौरान बातचीत में सोनम किन्नर ने बताया की हम मुन्नी किन्नर के पदचिन्हों पर चलकर आज चुनाव में जन जन तकपहुंच कर हर घर के दरवाजे पर दस्तक देती हुई चेयरमैन की कुर्सी तक पहुच कर एक स्वर्णिम इतिहास को बनाने में दिन रात एक कर दूंगी. वार्ता के दौरान सोनम ने कहा कि आज सुल्तानपुर की जनता अपने को लाचार वह मजबूर और बेरोजगार महसूस कर रही है गलियों की सड़कों पर लगे कूड़े की ढेर गंदगियों का अंबार लगा रहता है नगर की नालियां बजबजाती रहती हैं रास्तो से गुजरना मुश्किल सा हो जाता है और साफ-सफाई की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है अभी तक जितने भी चेयरमैन हुये है पदासीन होने के बाद जनता से किये गए वादों को भूल कर अपनी ही देखने में लगे रहे लेकिन मैं ऐसा कदापि नहीं होने दूंगी यह मेरा वादा है अगर नगर की जनता का सहयोग रहा तो चेयरमैन की कुर्सी मिलने के बाद सुल्तानपुर का नक्शा ही बदला-बदला नजर आयेगा हलाकि अपने मुंह तो सभी मियां मिट्ठू बनते हैं लेकिन मैं किसी राजनीतिक पार्टी की सेवा करने से बेहतर जनता से सीधा जुड़कर सेवा करना ज्यादा अच्छा समझती हूं और नगर की जनता से सीधे मिलकर आशीर्वाद लूंगी

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *