हार’ के बाद क्या हाशिए पार जाएंगे अखिलेश ? मुलायम के ‘एक्शन’ में आने के संकेत
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से समाजवादी पार्टी(सपा) को मात्र 47 सीटें मिली हैं. सपा का काग्रेस से साथ गठबंधन फेल साबित हुआ है. पिछले 25 सालों में यह सपा की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी में फिर से शिवपाल का कद बढ़ सकता है और मुलायम कमान संभाल सकते है
यदि ऐसा होता है तो पार्टी के अंदर अखिलेश का कद खुद ब खुद घट जाएगा और वे पार्टी के अंदर राजनितिक हाशिए पर जा सकते हैं. पांच साल तक यूपी में राज करने और पिछरे करीब छह महीनों से कुनबे की कलह को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अखिलेश यादव के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. इस बीच संगठन पर पहले से ही अखिलेश यादव को कमजोर माना जाता रहा था. और चुनावी नतीजों ने इस चर्चा पर मुहर लगा दी है. कई पुराने सपा नेता दूसरे दलों में जा चुके हैं. मुलायम-शिवपाल उनको वापस लाने की तैयारी कर सकते हैं. पार्टी का नया रूप सामने आ सकता है. संभव है कि अखिलेश के हाथ से अब पार्टी अध्यक्ष पद की कमान जा सकती है. यह भी हो सकता है कि राज्यसभा से उन्हें केंद्र की राजनीति में भेज दिया जाए. क्योंकि, मुलायम उन सभी लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे जो पिछले कुछ दिनों में नाराज होकर पार्टी से अलग हो गए हैं.