मौसम मे हुए परिवर्तन से किसानो की बेचैनी बढ़ी
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाको के किसानो की बेचैनिया’ कम होने का नाम नही ले रहा है ।जहा’ पहले लोग बाग सूख रही धान की फसल की सिंचाई को लेकर परेशान थे । वही’ अब मौसम के बदलते मिजाज से काफी व्यथित नजर आ रहे है । पूरे दिन छाये धू’ध से किसानो की बेचैनिया’ बढ़ रही है । किसानो का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो जल्द खेत सूखेगे ही नही । वही किसान ओला पड़ने को लेकर भी चिंतित है । किसानो की माने तो ऐसे मौसम मे ओला भी पड़ने का डर बना रहता है । यदि ओला पड़ा तो किसानो की कमर ही टूट जाएगी । क्योंकि रही सही घर की पूंजी किसान फसलो को उपजाने मे लगा चुके है । जबकि किसानो का कहना है कि अब खेतो मे खड़ी धान की फसल पर मौसम का खतरा मंडरा रहा है । ऐसे मे लोग बाग सशंकित है । जबकि यह निश्चित रूप से माना जा रहा है कि धान की खड़ी फसल को मौसम के बिगड़े मिजाज से कही ना कही नुकसान जरूर है ।