निकाली गई मतदाता, किया गया जागरुक
समीर मिश्रा मनीष गुप्ता
कानपुर . मानव शिक्षण सेवा संस्थान एवं तपेश्वरी प्रसाद गुप्ता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में कैनाल रोड स्थित एक निजी स्कूल के सहयोग से मेरा देश मेरा वोट जन जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ उर्मिला गुप्ता चेयर पर्सन मयूर ग्रुप ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया अभियान में मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लखन शुक्ला हरीश तिवारी प्रवीण झा ने बच्चों को मतदाता के महत्व के बारे में बताया रैली कैनाल रोड से आरंभ होकर घसियारी मंडी, शक्कर गंज विराना रोड दवा मार्केट दाल मंडी होते हुए कैनाल रोड पर समाप्त हुई। रैली में बच्चे पोस्टर में पहले मतदान फिर जलपान आंटी अंकल कर लो नोट जरूर देना वोट मेरा देश मेरा वोट उंगली पर वोट का निशान समझदार मतदाता की पहचान जैसे स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर बच्चे चल रहे थे तथा इस अवसर पर मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लखन शुक्ला व उर्मिला गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को शपथ ग्रहण कराया गया की हम ईश्वर को साक्षी मानकर यह शपथ हैं कि अपने आसपास परिवार समाज और सभी मित्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित और जागरुक करेंगे।