कविता के रस में डूब कर चला संजय सिंह डाक्टर का प्रचार अभियान
कोई मोहल्ला अगर जयशंकर प्रसाद, बेधड़क बनारसी, भैयाजी बनारसी और चकाचक बनारसी का हो तो वहां,चुनावी राजनीति की बात भी साहित्य और काव्य की महफिलभरी चासनी के बिना कैसे हो सकती है। नगर निगम में पार्षद की लगातार तीसरी पाली के लिए चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी संजय सिंह डाक्टर की पानदरीबा काली महाल में चुनाव सभा का आगाज कुछ इसी तरह कवि सम्मेलन के साथ हुआ।
कविता का सिलसिला शबाब पर था,तो पूर्व विधायक अजय राय,मेयर प्रत्याशी श्रीमती शालिनी यादव एवं प्रो.सतीश राय आदि पहुंचे और चुनावी भाषणों का सिलसिला शुरू हुआ।कवियों द्वारा एक एक कर संजय सिंह एवं शालिनी यादव के लिए अपील की गई, वहीं कांग्रेस नेताओं ने काली महाल की साहित्यिक परम्परा के गुणगान से शुरू कर नगर निगम में कांग्रेस को समर्थन की अपील की।
सभा में विधायक अजय राय ने कहाकि भाजपा ने नगर निगम में विफलता का कीर्तिमान खड़ा किया है।समय आ गया है आप इनको इनकी नाकामियों का दंड दें और कांग्रेस की ओर लौटें। महापौर प्रत्याशी श्रीमती यादव ने कहाकि बनारस में विकास के सभी बड़े काम हुए वे कांग्रेस की देन हैं।आप मौका दें,हम क्योटो के सपने परोसने के जुमलों की जगह नखर की मूल समस्याओं पर काम करेंगे। पार्षद प्रत्याशी संजय सिंह ने लोगों का स्वागत किया। सभा को प्रो.सतीश राय और दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।