प्रदेश मे अपराध और भ्रष्टाचार का मिटा देंगे नामों-निशान : योगी

रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद पंहुचकर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन मे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया| जिसमे उन्होंने कहा की प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार को समाप्त करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है । जातिवाद की राजनीति पर भी विराम लगेगा और साफ सुथरी छवि के लोगो को राजनीति मे तरजीह दी जायेगी |

शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार विकास की कार्ययोजना बना ली है| प्रदेश के 13 शहरों को स्मार्ट सिटी मे बदला जायेगा | बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था पर भी सरकार विचार बना चुकी है | वही विकास के लिये नगर पालिका, नगर निगम को भरपूर बजट दिया जायेगा ।माँ गंगा के तट पर बसा जिला फर्रुखाबाद को अयोध्या तर्ज पर जग-मगाया जायेगा| नगर की स्ट्रीट लाइटे केंद्र सरकार की योजना के तहत एलईडी लाइटो मे बदला जायेगा | जिले के आलू किसानो के लिये भी सरकार जल्द आकर्षक योजना ला रही है|

सरकार की उपलब्धिओं का जिक्र करते हुए योगी ने प्रदेश के जिलो के शहरों को 20 से 24 घंटे, तहसील क्षेत्रो में 19 से 20 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रो में 17 से 19 घंटे बिजली की आपूर्ति की वात कही और प्रदेश में 20 लाख लोगो को निशुल्क कनेक्शन दिये गये| वही सरकार 2022 तक हर गरीब परिवार को आवास देने की योजना के बारे मे बताया | उन्होंने पिछली सपा सरकार पर योजनाओं मे भष्टाचार का आरोप भी लगाया । उन्होने केन्द्र सरकार के द्वारा अभी तक उज्जवला योजना में 80 हजार कनेक्शन दिये जाने के बारे मे बताया | उन्होंने फर्रुखाबाद की जनता से नगर पालिका की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल के साथ ही सभी बीजेपी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने अपील की । इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह,पार्टी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य सांसद मुकेश राजपूत, बनवारी लाल दोहरे, श्रीकान्त पाठक, विमल कटियार,शैलेन्द्र राठौर,डॉ० रजनी सरीन, प्रांशु दत्त द्विवेदी ने भी मंच से अपना सम्बोधन दिया |

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *