ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र किये गये सम्मानित
मऊ : मर्यादपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अजोरपुर पर ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले 40 छात्र छात्राओ को पुरस्कार वितरण हेतु एकत्रित किया गया । इस अवसर पर स्काउट मास्टर मुहम्मद मोबीन ने बच्चो को स्काउट/गाइड के विषय मे जानकारी दी । उसके बाद प्रतिभागी सभी 40 छात्र छात्राओ को न्याय पंचायत मर्यादपुर समन्वयक धनंजय शर्मा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बच्चो को सम्बोधित करते हुए स्काउट अध्यापक मुहम्मद मोबीन ने विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों को ऐसी शिक्षा न दें, जिससे छात्र श्रम का तिरस्कार करें। स्काउट गाइडों के क्या नियम हैं, यह बताते हुए उन्होंने कहा कि तीन प्रतिज्ञाएं और 9 नियमों के अधीन स्काउट गाइडों को कार्य करना चाहिए। धनंजय शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड विश्वसनीय होता है, मितव्ययी होता है।
उन्होंने उदाहरण दिया कि फूल जो होते हैं, वह सुलाते हैं और कांटे जो होते हैं वह जगाते हैं। इसलिए स्काउट गाइडों का पथ भी कांटों से कम नहीं है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुराद उस्मानी, राज बहादुर सिंह, बलिराम, शम्भू नाथ, आशा देवी एवम् समस्त अध्यापक गण उपस्थित थे ।