चला ओवर स्पीड पर पुलिस का चाबुक
मऊ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.11.17 को मतलूपुर मोड़ के पास यातायात प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह, एचसीपी रमेश कुमार, आरक्षी विरेन्द्र पाठक मय टीम के साथ स्पीडोमीटर लगाकर वाहनों को चेक किया गया जिसमें तेज गति से चलने वाले 18 वाहनों से कुल 5200 रुपये का जुमार्ना वसूलते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ उक्त यातायात टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजगद्दी मैदान में कैंप लगाकर उपस्थित छात्र-छात्राओ को यातायात के नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट बांटे गये तथा हिदायत किया गया कि बच्चें सड़क पर न खेले, सड़क को दौड़ कर पार न करें, सड़क पार करते समय दाहिने-बांये देखकर पार करें व यातायात पुलिस के संकेतो को देखे व यातायात के नियमों का पालन करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती रीना व अध्यापकगण मौजूद रहे।