बोर्ड परीक्षा केंद्र को लेकर दांव-पेंच
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – समाज कल्याण विभाग मे करोड़ो रूपये छात्रवृत्ति घोटाले के मामले मे चिन्हित जनपद के दर्जनो विद्यालयो को केंद्र बनाने को लेकर उहापोह की स्थिति है । अभी तक प्रशासनिक स्तर से कोई निर्णय नही लिया गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक भी पेशोपेश मे पडे़ है ।
कि अगर इन विद्यालयो को केंद्र नही बनाया जाता है तो कैसे परीक्षार्थियो को एडजस्ट किया जाएगा । पहले से ही आनलाइन मे तमाम त्रुटियो की वजह से कई विद्यालयो का सेन्टर दूर -दूर होने की संभावना है । इसे लेकर विभाग जूझ रहा है । अब दर्जनो विद्यालयो के मामले मे डीआईओएस ने फैसला जिलाधिकारी के हवाले कर दिया है । ऐसे मे डीएम की अनुमति के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा ।फिलहाल इन विद्यालयो मे सेन्टर बनाए गए परीक्षार्थियो व अभिभावको की बेचैनी बढ़ती जा रही है । डीआईओएस ने कहा कि चिन्हित कालेजो के विरूद्ध आरसी की नोटिस जारी की गयी है ।इस लिए विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाना संभव नही है ।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बोर्ड परीक्षा को लेकर तमाम दांव-पेंच सामने आ रहे है । ऐसे मे सभी बातो का निर्णय जिलाधिकारी लेंगे ।उनके निर्देशन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । अगर परीक्षा केंद्र खत्म किए जाते है तो स्थिति विकट होगी ।सभी परीक्षार्थियो को एडजस्ट करना आसान नही होगा ।