वाराणसी – रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखो की अवैध शराब के साथ एक को दबोचा
वाराणसी। आज रामनगर पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी जब वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप पर लदी लाखो की शराब के साथ बिहार निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उक्त गिरफ़्तारी रामनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रामनगर विवेक कुमार श्रीवास्तव आज दोपहर लगभग 12 बजे क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से से सूचना प्राप्त हुई कि डाफी टोल टैक्स लंका तरफ से हाईवे पर एक सफेद रंग की पिकअप संख्या BR-44G-2771 फर्जी रैपर शुदा अवैध शराब लेकर आ रही है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रामनगर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने मय फोर्स वाहन सुरक्षा यार्ड के सामने नेशनल हाईवे बहड़ ग्राम भीटी के समीप घेरेबंदी करके पिकअप संख्या BR-44G-2771 को रोका जिसमे तलाशी में कुल 7151 शीशी जो कुल 149 पेटी में पैक थी जिसके ऊपर रॉयल क्राउन विहीस्की का टैग लगा था। बरामद माल का मूल्य लगभग 5 लाख 36 हज़ार आका गया है। वज़न में बरामद शराब कुल 1288 लीटर है। माल के साथ बिहार के बक्सर निवासी श्रवण पासवान उर्फ सूरज पासवान को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में विवेक श्रीवास्तव, रामप्रीत यादव, विशम्भर राय, सुभाष यादव आदि शामिल थे। गिरफ्तारी के संबंध में प्रेस से बात करते हुवे क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने बताया कि इन शराब कारोबारियों के ठिकानो का पता किया जा रहा है और जल्द ही इस अवैध कारोबार को बंद करवया जायेगा.