ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
राहुल मसवासी.
रामपुर – बाजपुर। गैर कानूनी तरीके से ई-रिक्शा चालकों/स्वामियों से अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के विरू( कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर समाज ई-रिक्शा समिति ;रजि.द्ध बाजपुर से जुड़े ई-रिक्शा चालकों/स्वामियों ने समिति अध्यक्ष उशान्त सब्बरवाल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन उनकी गैरमौजूदगी में उनके पेशकार मोहन दिवाकर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व बेवजह ई-रिक्शा चालकों/स्वामियों का उत्पीड़न करते हुए अवैध वसूली कर रहे हैं तथा विरोध करने पर गाली-गलौच व मारपीट पर उतारू हो जाते है। आरोप है कि इन लोगों द्वारा गैर पंजीकृत कोई संस्था भी नियम विरू( तरीके से संचालित की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में विरेन्द्र सिंह काहलो, राजपाल, आसिफ, रहीश, प्रदीप सिंह, नरेश कुमार, दिनेश त्रिपाठी, प्रवेश शर्मा, असलम, आसता, विशाल शर्मा, वाजिद, शकील, प्रमोद कुमार, शकील आदि थे।