शराब के धंधेबाजों की सूची प्रशासन को सौपकर कार्यवाही की मांग करेगी अन्यथा सीधी कार्यवाही में उतरेंगी महिलाये
बिहार ताजपुर थानाध्यक्ष ने भी लोगों को जागरुकता संदेश दिया
गोपाल जी,
ताजपुर 29 नवंबर 2017. शराब के अवैध धंधेबाजों के यहाँ छापेमारी करने पुलिस के आने पर धंधेबाज शराब किसी निर्दोष के धर के पीछे, जमीन पर, केलबन्नी, दलान, बथान, जलावन आदि जगह पर छुपा देते हैं।कारबाई करते हुए पुलिस वैसे निर्दोष लोगों को जिनका कभी शराब धंधा से दूर-दूर का लेना- देना रहा ही नहीं उनपर कारबाई करती रहती है। मोतीपुर वार्ड-10, 13 आदि सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र रहा है।हाँल ही में शराब की सूचना पर पहुँची ताजपुर पुलिस के पहुँचने पर धंधेबाज राजू कुमार ने भागकर शराब बैग में लेकर भागते समय बगल के केलबन्नी में सटे करीब 85 वर्षिय रामवृक्ष सिंह के खेत के आरी पर फेंक कर भागा जिसे दर्जनों महिला पुरूषों ने देखा।सभी ने पुलिस को गवाही भी दी पर राजू कुमार जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है का नाम हटाकर रामवृक्ष महतो का नाम डाला गया एवं अखवार में छपवाया गया।यह मात्र एक उदाहरण नहीं है बल्कि ऐसे दर्जनों उदाहरण भरे पडे हैं। कहावत सही चरितार्थ होता है करता कोई और एवं भरता कोई और है। हाल यह है कि गाँव में शादी- व्याह करने से से कुटुंब कतराने लगे हैं। स्थानीय लोग हमेशा अनहोनी के डर से सहमें-सहमें रहते हैं।शराब धंधेबाजों या तो स्यंव असामाजिक तत्व है या असामाजिक तत्वों से संबंध रखता है।इस बजह से लोग डरते है लेकिन अधिक प्रताड़ित होने की वजह से आज तमाम वक्ताओं ने मोतीपुर में आहूत शराब विरोधी जन सम्मेलन में अपनी- अपनी भरास जमकर निकाला।सम्मेलन की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने तथा ऐपवा जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, सचिव प्रमिला राय, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, इनौस प्रखंड संयोजक आशिफ होदा, उप मुखिया अजय दास, रालोसपा के रामनाथ सिंह, माले के प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, अर्जुन शर्मा, सुरदास, रवीन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया।
आई जी के जिला में पर्यवेक्षण में आने के कारण अभियान के अतिथि सदर डी एस पी तौहिद परवेज के प्रतिनिधि के बतौर ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने विस्तारपूर्वक पलिस कारबाई, सरकार की शराब नीति एवं इसमें सामाजिक सहयोग की चर्चा की।उन्होंने रामवृक्ष सिंह का नाम मुकदमा / जप्ती सूची से हटाने की भी घोषणा की।सम्मेलन से शराब कारोबारी से कारबार छोडकर अन्य कारबार शुरू करने पर सहयोग की अपील की गई।कार्क्रम में करीब 5 सौ लोगों की भागीदारी चर्चा का विषय बना रहा।इस प्रकार का यह पहला आयोजन है।इसे और आगे बढाने की घोषणा माले नेता सह इनौस जिला अधँयक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।