बिहार: शराब के नशे में जिगर का टुकड़ा बन गया हवस का पुजारी, मार डाला मां ने
गोपाल जी,
गया. शायद खबर को आप किसी फिल्म की कहानी से जोड़ कर देख सकते है जिसमे माँ ने अपने खुद के लाल की जान अपने हाथो ले लिया. मगर इस खबर में जो हम आपको बता रहे है यह वास्तविकता में हुआ है. बिहार के गया जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसे सुनने के बाद पुलिस वाले भी चौंक गए। दरअसल बिहार के गया जिले के डुमरिया के रहने वाला एक युवक पिछले दो दिनों से शराब के नशे में अपनी मां के साथ ही गंदी हरकतें करता था। कई बार मां ने इस बात का विरोध किया लेकिन नशे में धुत बेटा मानने के लिए तैयार नहीं था जिसके बाद मजबूर मां ने अपने हाथों से जिगर के टुकड़े की हत्या कर दी और खुद गुनाह कबूल करते हुए थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। जब एक मां की जुबान से पुलिस वाले ने अपने कुकर्मी बेटा की हत्या की बात सुनी तो वे खुद भी चौंक गये।
मां ने लकड़ी से किया वार
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के गया जिले के डुमरिया का है जहां के भदवर थाने की नंदई पंचायत स्थित बेनीनगर गांव में देर रात सुरेंद्र बसखोर को उसकी मां ने ही लकड़ी से हमला कर हत्या कर दी और खुद पुलिस के पास हाजिर होते हुए हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया। अपना गुनाह कबूल करते हुए मृतक की मां चांद देवी ने कहा कि रोज पिछले कई महीनों से शराब के नशे में हमारा बेटा हमारे साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश कर रहा था।
थाने में किया आत्मसमर्पण
मां ने पुलिस को बताया कि कल देर रात तो हद ही हो गई, उसने जबरदस्ती करते हुए हमारे साथ गलत काम करने की कोशिश की। काफी विरोध करने के बाद भी वह शांत नहीं हुआ तो बगल में रखा लकड़ी से उसके सर पर मारते हुए उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मामले की जानकारी लोगों ने नजदीकी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान मृतक की मां वहां पहुंची और अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
नशे में जबर्दस्ती की कोशिश
मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चांद देवी के तीन लड़के हैं। तीन लड़कों में सबसे बड़ा सुरेंद्र बसखोर है। चांद देवी का कहना है कि देर रात उसका बेटा सुरेंद्र नशे की हालत में आया और उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा। इस पर उसने अपने बचाव के लिए उस पर मोटी लकड़ी से सिर पर हमला कर दिया। मौके से एक लकड़ी बरामद कर ली गयी है। हलांकि, सिर पर किसी धारदार हथियार का निशान प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है।
गांव वालों ने कहा
इस घटना के बारे में गांव वालों का कहना है कि आज से 3 दिन पहले सुरेंद्र और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और काफी मारपीट हुई थी जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी इसी बीच मां बेटे के बीच विवाद बढ़ा और इस तरह की घटना घटी। फिलहाल पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की हकीकत जानने की कोशिश कर रही है।