माफीयागीरी गजब रे भाई गजब
यशपाल सिंह
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या मुहल्ले में गुरूवार की दोपहर अज्ञात भू माफियाओं द्वारा जेसीबी लगाकर एक अधिवक्ता की बाउन्ड्रीवाल गिरा दी। इस बात की जानकारी जब दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं को हुई तो उनमे आक्रोश व्याप्त हो गया और कई अधिवक्ता आनन-फानन में दीवानी बार अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच गये।
मिली जानकारी के अनुसार उदयभान पांडेय एडवोकेट का आवास मड़या मुहल्ले में ठंडी सड़क (शारदा चौराहा के समीप) पर स्थित है। गुरूवार को जब श्री पांडेय कचहरी में थे तभी उनके घर वालों ने फोन से बताया कि कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर आये और बाउन्ड्रीवाल गिराकर पेड़-पौधों को उजाड़ रहे है। सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं का एक गुट मौके पर पहुंचा तब जाकर भू-माफिया मौके से हटे लेकिन तब तक कई पेड़, बांस की खूंटी, बाउन्ड्रीवाल आदि ध्वस्त हो चुका था। घटना की सूचना देने पर रोडवेज चौकी इन्चार्ज मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। घटना की सूचना शहर कोतवाली में लिखित रूप से दे दी गयी है।