इस्लामी एकता सम्मेलन का दूसरा दिनः अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की समीक्षा
अहमद शेख
तेहरान में इस्लामी एकता सम्मेलन के दूसरे दिन कई कन्वेन्शनों में मुसलमानों की एकता के मार्ग में मौजूद रुकावटों की समीक्षा की गई। एक कन्वेन्शन में म्यांमार सहित अनेक देशों में मुसलमानों के साथ किए जाने वाले भेदभाव पर लंबी चर्चा हुई। म्यांमार से आने वाले डाक्टर सादिक़ अली ने अपने देश में मुसलमानों की स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि म्यांमार में मुसलमानों के जनसंहार का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में मुसलमानों को योजनाबद्ध हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है वहां पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं है।
अमरीका, फ़्रांस, ब्रिटेन सहित पश्चिमी देशों में मुसलमानों के विरुद्ध जारी भेदभाव पूर्ण बर्ताव पर भी विस्तार से चर्चा हुई और वक्ताओं ने इन देशों में मुसलमानों को पेश आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला। तेहरान में गुरुवार से इस्लामी एकता सम्मलन शुरू हुआ है जिसमें विश्व के अनेक देशों से बुद्धिजीवी और धर्मगुरू उपस्थित हैं।