बाल श्रम रोकने के लिए चलाया जायेगा अभियान
सुमित भगत (सनी)
नवादा । प्रदेश के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश भर में कामगार मजदूरों को निबंधित करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाल श्रम को रोकने संबंधी भी एक आदेश जारी किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी इस संबंध में अभियान चलाकर बाल श्रम को रोकेंगे । उन्होंने कहा कि माइक से प्रचार कर लोगों को बालश्रम रोकने के लिए जागरूक करेंगे, इसके बाद भी बदलाव नहीं आया तो अभियान चलाया जाएगा । अभियान में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अपने एक निजी कार्यक्रम के दौरान नवादा पहुंचे श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने निबंधित करने के लिए भी सरकार के द्वारा कई कारगर कदम उठाए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में युवाओं को कुशल बनाने के लिए भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश से कमाई करने के लिए दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों पर कोई रोक नहीं है। यह तो हमारे लिए गर्व की बात है कि बिहार से प्रशिक्षित होकर लोग दूसरे राज्यों में अपना हुनर प्रदर्शित कर धनोपार्जन कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में ही यामाहा कंपनी से टाइप कर कई युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया । उन्होंने बताया कि जल्द ही जिओ कंपनी से भी टाइप कर लोगों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू, वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा, रालोसपा जिला अधयक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, नवीन केसरी , रंजीत यादव , भोला जी, सुबोध जी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।