बलिया : बिल्थरा रोड के बस डिपो को प्रतिदिन लग रहा है डेढ़ लाख का घाटा
उमेश गुप्ता.
बिल्थरा रोड उत्तर प्रदेश राजकीय सड़क परिवहन निगम की स्थानीय बस डिपो को उच्चाधिकारियो की अनदेखी के कारण इस समय वर्तमान समय मे जहाँ डेढ़ लाख रुपये का प्रतिदिन लग रहा है घाटा वही यात्रियों का यात्रा की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है इस नवीन डिपो की आय वर्तमान समय में साढे तीन लाख से लेकर चार लाख के बीच है स्थानीय डिपो के एआरएम सुभाष राय की माने तो यह पर 40 परिचालको का अभाव चल रहा है जिसके लिये उनकी ओर से कम से कम दस बार पत्राचार किया जा चुका है वर्तमान समय में कुल 42 बसें मौजूद है परिचालाको अभाव में 15 बसें संचालित नहीं हो पा रही हैं यात्रियों के गुस्से का शिकार होना पड रहा है इस समय लगभग 150 कर्मचारियों का यह डिपो के नये भवन का निर्माण प्रगति पर है जिसे पूर्ण करने की मियाद विभाग की ओर से आगामी मार्च 2017 निश्रित की गयी है वही 40 परिचालको की मांगे को पूरी नही कर पा रहा विभाग