जब इस्राईल नाम का कोई देश ही नहीं तो उसकी राजधानी कहां से आई – उत्तरी कोरिया
अहमद शेख.
उत्तरी कोरिया के नेता ने बैतुल मुक़द्दस के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। किमजुंग ओन ने कहा है कि जब इस्राईल नामका कोई देश है ही नहीं तो फिर उसकी राजधानी का सवाल ही पैदा नहीं होता। उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी के अनुसार बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमरीकी राष्ट्रपति के फैेसले पर उत्तरी कोरिया के नेता ने कहा है कि ट्रम्प सठिया गए हैं।
उत्तरी कोरिया के नेता के अनुसार इस्राईल नाम की जब कोई सरकार ही नहीं है तो फिर बैतुल मुक़द्दस उसकी राजधानी कहां से होगा? उन्होंने कहा कि यह ट्रम्प का सोचा-समझा शरारत भरा फैसला है।