ग्राम रोजगार सेवको ने पानी की टन्की पर चढ़ किया विरोध प्रदर्शन
सुदेश कुमार
बहराइच। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी पर ग्राम सेवक प्रदर्शनकारियों ने चढ़ कर सरकार से अपनी तनख्वाह न मिलने के सम्बंध में प्रदर्शन किया। ग्राम सेवको का कहना था कि ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवकों के द्वारा मनरेगा सहित सभी अन्य कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किये जाने के बावजूद भी मानदेय 15-15 महीनों से भुगतान नही किया जा रहा है। जिससे हमें अपने परिवार का भरण पोषण तक नही कर पा रहे है। जो रोजगार सेवक ब्लॉक स्तर पर है उनको मस्टररोल नही दिया जा रहा है तथा मस्टररोल पर बिना रोजगार सेवक के हस्ताक्षर के भुगतान भी कर दिया जा रहा है जो बिल्कुल भी न्याय संगत नही है। उन्होंने कहा कि इन्ही बातो के विरोध में हम आज सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवा रहे है और जिलाधिकारी को प्रेषित अपनी मांगों से भरा पत्र सौपने आये है ताकि हमारी समस्यायों का निराकरण हो सके।