कहा गये भारत नेपाल सीमा पर काम कर रहे ये 5 चीनी मजदूर ?
खासे षड़यंत्र के तहत नेपाल व श्रीलंका में व्यावसायिक पाव पसार रहे ड्रेगन की चालाकिया व खतरनाक खेल अब सामने आने लगे है जो कि भविष्य में भारत के लिए सरदर्द बन सकता है। चीन से भैरहवा एयरपोर्ट पर का करने आये 260 मजदूर मे से 5 मजदूर गायब गायब है, जिनके भारत मे घूसनेे की सम्भावना बलवती है।
सोनौली बॉर्डर से मात्रा 4 किलोमीटर पर बन रहा गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण चीन की कम्पनी नार्थ बेस्ट सिविल एवियेशन कर रही है। नेपाल के चुनाव के समय मे भैरहवा एयरपोर्ट पर काम कर रहे चीनी मजदूरो मे से 5 मजदूर गायब है।
नेपाल मे है की भारत में ये संशय का विषय है
हफ्तों से चीनी ठीकेदार गोपनीय तरीके से अपने लापता मजदूरों की खोज कर रहा है। मजदूरो की तलाश सोनौली, नौतनवा तक भी किया गया। गायब चीनी मजदूर कहा है इसका पता तो किसी को अभी तक नहीं है मगर चीन और नेपाल सरकार इस मामले को गोपनीय रख कार्यवाही कर रही है। इसी बीच आज विमान स्थल आयोजना के प्रमूख ओम शर्मा ने जानकारी दी है कि भैरहवा एयरपोट का जल्द से जल्द निर्माण करने के लिये चीन के ठेकेदार ने अभी हाल ही मे 250 चीनी लोगो को भैरहवा मे काम करने के लिये बुलवाया था. और उनमे से 5 मजदूर लापता है.
ज्ञातव्य हो कि सोनौली बॉर्डर से 4 किलो मीटर पर स्तिथ गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है और यह पैसा एसियाली विकास बैक एडीबी के ऋण के सहयोग मे बन रहे है, जो कि 2018 तक बन के तैयार होना है।पर भारत की ब्यवसायिक रूप से घेराबंदी कर रहे चीन और भारत के पूर्व व तात्कालिक रिश्ते को देखते हुवे इस मामले को हल्के में नही लिया जा सकता।