शियाट्स हमले की सुनवाई बीस को, प्रगति रिपोर्ट तलब
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शियाट्स हमले में गन लेकर फोटो में खड़े व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तारी न करने पर नाराजगी प्रकट की है और सुनवाई की तिथि 20 मार्च नियत कर विवेचना की प्रगति रिपोर्ट मांगी है।
कोर्ट ने पूछा है कि फोटोग्राफ में दिख रहे बदमाशों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है। विवेचनाधिकारी एस.पी.क्राइम इरफान अंसारी की तरफ से विवेचना की प्रगति रिपोर्ट दाखिल की गयी। शियाटस के प्राक्टर राम किशन सिंह की सुरक्षा की मांग में दाखिल की गयी है। याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायमूर्ति डी.बी.भोसले तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खण्डपीठ कर रही है।