बिहार : एएनएम महिलाओं ने ऐसा घेरा सचिवालय को जिसकी कही मिसाल न हो
पटना. समान काम के बदले समान वेतन एवं सेवा नियमित की मांग कर रही एएनएम (आर) महिलाओं ने बुधवार को न्यू सचिवालय का घेराव किया। करीब तीन घंटे तक सचिवालय को घेरे रखा। एएनएम स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इससे करीब तीन घंटे तक न्यू सचिवालय में कामकाज ठप रहा। एएनएम के प्रदर्शन की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई। लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाएं कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि जबतक स्वास्थ्य मंत्री से मांगों पर वार्ता नहीं होगी, आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार तीखी झड़प हुई। वहीं, पुलिस ने कुछ महिलाओं को घसीट कर बाहर करने का भी प्रयास किया। जिसमें एएनएम अनु वर्मा, शोभा कुमारी, रानी कुमारी और सरस्वती कुमारी जख्मी हो गईं। प्रदर्शन में चंद्रावती कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी सहित सैकड़ों एएनएम (आर) शामिल रहीं।