मौत का दावत देता लकड़ी की पुलिया
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरचिट से होते हुए कोट मझरिया को जाने वाली लकड़ी की पुलिया आये दिन लगातार मौत का दावत देता नजर आ रहा है । जो कभी भी एक बड़े हादसा का पर्याय बन सकता है । गौरतलब है कि रामपुरचिट – कोट मझरिया के बीच लकड़ी की पुलिया बनी हुई है । जो रामपुरचिट – कोट मझरिया होते हुए इन्दरपुर तथा थम्हनपुरा के लिए लोग आते-जाते है । बताया जाता है कि पुलिया विगत कई वर्षो’ से खराब हो गया है जिससे आने-जाने मे’ लोगो’को काफ़ी परेशानियो’ का सामना करना पड़ता है ।
प्रतिरोज पैदल , साइकिल तथा मोटरसाइकिल से चितबड़ागाँव बाजार आते-जाते रहते है’ तथा कोट अजोरपुर , मझरिया, थम्हनपुरा, भिखारीपुर आदि दर्जनो’ गांवो’ से आना-जाना लगा रहता है ।लोगो’ का कहना है कि अनेको’बार आते-जाते लोग चोटिल हो चुके है’ । रामपुरचिट गांव निवासी व युवा समाजसेवी रोहित सिंह “गोलू ” ने बताया कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार मे’ अनेको’बार इस पुलिया को पक्का बनाए जाने की मंत्रियो’ ने कवायद की मगर अब तक यह पुलिया नही’ बन पायी । जिससे आसपास के लोगो’ मे’ काफ़ी आक्रोश व्याप्त है मौके पर मुख्य रूप से कमलाकान्त सिंह, रमाकांत सिंह, सीताराम साहनी , रामजी सिंह, मुनीर आलम , त्रिलोकी सिंह, अवधकिशोर सिंह, रवींद्र सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र वर्मा , मुन्ना बिन्द ,अमरनाथ बिन्द, निर्भय सिंह, मनमोहन सिंह ,रविशंकर सिंह, वृजेश सिंह, द्वारिका सिंह, सीताराम साहनी तथा केदार सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।