पटना जिला प्रशासन ने नहीं दी अन्ना हजारे के कार्यक्रम की अनुमति
अनिल कुमार
पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने दीघा स्थित पोलसन में 19 दिसम्बर को अन्ना हजारे को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है । डीएम ने पटना हाईकोर्ट के आदेश के हवाला देते हुए बताया कि गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर अगर धरना व जनसभा करने की अनुमति माँगी जाएगी तो जिला प्रशासन जरूर देगी।
विदित है कि पटना हाईकोर्ट ने राजधानी पटना में धरना के लिए सिर्फ गर्दनीबाग में ही करने की इजाजत दी है। अन्ना हजारे 17 दिसम्बर को शाम पटना पहुँचेंगे और रात्रि विश्राम कदमकुआँ स्थित चरखा समिति में करेंगे । 18 दिसम्बर को सुबह 11बजे विद्यापीठ में छात्रों से मिलेंगे । 19 दिसम्बर को दीघा स्थित पोलसन हनुमान मंदिर के समीप जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। दीघा में लम्बे अरसे से किसानों एवं निवासियों का प्रर्दशन जारी है