पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने दिया 1800 पुलिस वालो को कैन्टीन का तोहफा
बिजनौर प्रभाकर चौधरी एक ऐसे आईपीएस है जो अपने साथी पुलिस कर्मियों में सदेव चर्चा का विषय रहे है, बताया जाता है कि प्रभाकर चौधरी अपने अधिनास्तो के सहयोग करने के कारण अधिक उनके करीब रहते है. वर्तमान में प्रभाकर चौधरी बिजनौर के पुलिस अधीक्षक है और उन्होंने कई वर्षो से लंबित पड़े कैन्टीन का काम करवा कर एक बार फिर अपने सहयोगियों के बीच चर्चा का विषय बना और सभी पुलिस कर्मी उनकी तारीफ करते दिखाई दिये. इस केंद्रीय केंटीन से पुलिस कर्मियों को बिना टेक्स दिए ही घरेलू सामान उपलब्ध होगा।
आज डीआईजी मुरादाबाद ने इस केंटीन का उद्घाटन किया है। बिजनोर पुलिस लाइन में केंद्रीय पुलिस केंटीन का उदघाटन कर रहे ये है मुरादाबाद के डीआईजी ओमकार सिंह। ओमकार सिंह की माने तो जिले के कप्तान प्रभाकर चौधरी की पहल पर भारत सरकार की अनुमति से ये कैंटीन खोली गई है। इस कैंटीन से जिले में तैनात 1800 पुलिस कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।