भाजपा के प्रदेश में घोषणा पत्र को पलीता लगा रही कौशाम्बी की यह सड़के.
कौशाम्बी. आप को याद दिला दे कि चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की भाजपा (योगी सरकार) के घोषणा पत्र में में एक लाइन थी, कि ” उत्तरप्रदेश की सड़कोंको गड्ढामुक्त बनायेगे। आज देखा जाए तो सरासर योगी सरकार के घोषणा पत्र में लिखी ये लाइन गलत साबित हो रही है। जिला- कौशाम्बी का थाना- पुरामुफ्ती के आगे 100 मीटर पहले उत्तर तथा 100 मीटर पहले दक्षिण दिशा में ध्यान दिया जाए तो इलाहाबाद से कानपुर हाईवे पर भीषण गड्ढो ने बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने में अपनी अहम भूमिका निभाने को तैयार है।
ये गड्ढे तकरीबन 2 फ़ीट तक के है । जो कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते है। आलाधिकारियों की नज़र आखिर क्यों नही पड़ती इन गड्ढो पर ? क्या आलाधिकारियों की गाड़ी इतनी स्पेशल है कि इन गड्ढो का उनके ऊपर कोई असर या नुकसान नही होता ? सोचनीय विषय है. इलाहाबाद से कानपुर हाईवे पर सैकड़ों गड्ढो ने अपनी महत्वपूर्ण जगह बना रखी है। आइये इस सड़क पर मौजूद गड्ढो पर एक नज़र डालते है.
- पहला गड्ढा डेरा मंडी पर देखने को मिलेगा।
2. दूसरे की बात की जाए तो बमरौली के पंतरवा पर खतरनाक गड्ढो ने जगह बना रखी है।
3. आगे आते है तो पुलिस चौकी सलाहपुर के पास भीषण गड्ढा जी. टी. रोड की गरिमा को तार तार कर रहा है।
4. आगे बात करे तो काजीपुर चौराहा पर गड्ढो को नज़रअंदाज़ नही कर सकते।
5. थोड़ा आगे आपका ध्यान लाते हुए कोइलहाके पास के गड्ढे को आप नज़र अंदाज़ नही कर सकता, भयानक टर्निंग के बाद ये गड्ढे रात के समय वाहनों को अनियंत्रित दिशा में ले जा सकते है, जिसके कारण दुर्घटना होना लाज़मी है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या भाजपा गड्ढा मुक्त सडको के वायदे को पूरा कर पाती है या नहीं ये तो आने वाला कल बतायेगा, मगर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के गृह जनपद के सडको का यह हाल बहुत कुछ बयान करने को तैयार है.