खबर का असर : खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सक्रिय, 1 लाख 35 हजार रुपये का सरसो का तेल सीज
अंजनी राय
बलिया : होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने नगर के गुदरी बाजार में छापेमारी की। इससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन दुकानों से जहां विभिन्न वस्तुओं का नमूना लिया, वहीं 1.35 लाख रुपये का सरसो तेल सीज कर दिया।
होली पर्व में मिलावटखोरी की सूचना पर मंगलवार को टीम सबसे पहले गुदरी बाजार स्थित भुनेश्वर प्रसाद व चन्देश्वर प्रसाद की दुकान में छापेमारी की। यहां सरसो तेल का नमूना लेने के साथ ही टीम ने 123 टीन सरसो तेल सीज कर दिया। अशोक स्टोर से टीम ने नमकीन का नमूना लिया, जबकि राजेश किराना स्टोर से मुंगफली व संजय कुमार के यहां से वेजिटेबल सास का नमूना लिया। वहीं, अरविन्द कुमार की दुकान से किसमिस का नमूना एकत्रित किया गया। टीम में दिनेश कुमार राय, विपिन गिरि, रविन्द्र नाथ, संतोष कुमार, दयाशंकर शामिल थे।