सुशासन बाबु की शराब बंदी का सच – MIT मुजफ्फरपुर लाइब्रेरी में शराब पीते लोगों की तस्वीरें वायरल
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) इन दिनों फिर से सुर्खियों में है। दो दिनों पहले सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी। इन दिनों MIT कॉलेज की लाइब्रेरी में शराब पीते लोगों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि ये लोग MIT के ही स्टाफ हैं। तस्वीरें अभी हाल ही में ली गई हैं जो लाइब्रेरी का फ्रंट व्यू है। इन फोटोज में क्लियर है कि कॉलेज स्टाफ लाइब्रेरी में ही शराब का सेवन कर रहे हैं। मौके पर एक स्टाफ सिगरेट पीते नजर आ रहा है। एक स्टाफ ने तो हद ही कर दी है। पीने के बाद शराब की बोतल हाथ में लिए डांस करते हुए नजर आ रहा है। एक स्टाफ चखना का इंतजाम करते हुए नजर आ रहा है।
बिहार में इन दिनों शराबबंदी लागू है, तो सवाल यह उठता है कि ये शराब कहां और किस तरह से इन स्टाफ तक पहुंचाई जा रही है। शराबबंदी नहीं भी होती तो भी शिक्षा के मंदिर में बैठकर शराब पीना गैरकानूनी है। ये सारी तस्वीरें अधिकतर स्टूडेंट्स के पास हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन के डर से कोई भी इसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है। कॉलेज स्टाफ या स्टूडेंट्स में से ही किसने ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल की है, ये कहना मुश्किल है। MIT प्रशासन के अनुसार कैंपस में हर जगह CCTV कैमरे लगे हुए हैं और प्रिंसिपल के चैंबर से उसपर निगाह रखी जाती है, फिर ये कैसे हो सकता है कि लाइब्रेरी के मेन व्यू पर नजर क्यों नहीं गई।
बाद में हमने MIT के प्रिंसिपल जेएन झा से फोटोज की सच्चाई पर बात की। पहले उन्हें फोन किया, फिर उन्हें व्हाट्सएप पर फोटोज भेजकर पूछा कि क्या ये सारे स्टाफ वहां के हैं। क्या ये सारी तस्वीरें वहां की हैं। फोटो भेजने से पहले तक उन्होंने बात की और फोटो भेजने के बाद मेरे नंबर को रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया।