लाखो के नगद और माल सहित सिगरा पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

अहमद शेख 
वाराणसी। थाना अध्यक्ष सिगरा गोपाल जी गुप्ता को जरिये मुखबीर सूचना मिली की मण्डुआडीह रेलवे क्रासिंग के पास दो व्यक्ति चोरी का सामान लेकर कही बेचने के लिए जाने वाले है कि इस सूचना पर थाना अध्यक्ष सिगरा द्वारा मौके पर पहुंचकर उन व्यक्तियों के पास जैसे ही पहुचे कि दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, कि एक व्यक्ति को मुअसं 850/17 धारा 457/380 भादिव थाना सिगरा से सम्बन्धित चोरी गये सामान जेवरात व अन्य चोरी के सामान सहित चोरी के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से भागने मे सफल रहा।वहीं पूछताछ में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने अपना नाम मोनू गुप्ता निवासी गंगापुर रोहनियां वाराणसी बताया। साथ ही यह भी बताया कि मैं व जावेद उर्फ राजू मिलकर शहर में घूमकर पता लगाकर बन्द मकान में प्रवेश कर ताला खोलकर चोरी करते है ।

वहीं पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से 90,000 रुपया की नई करेंसी तथा 26,000 रुपया की पुरानी करेंसी ,  4 अदद एनड्राइड मोबाइल फोन विवो -2, रेडमी -1, ओप्पो -1, सैमसंग टैब -1 अदद , पावर बैंक -1, एक अदद सैमसंग चार्जर, 3 अदद चाँदी की सिल्ली एक छोटी दो बडी वजन 1 .6 किग्रा0, एक अदद सोने का टुकडा वजन 20 ग्राम 600 मिली ग्राम, 24 अदद चादी के छोटे बडे टुकडे गलाये हुए वजन 510 ग्राम, चाँदी का कटा पिटा जेवरात वजन 150 ग्राम, 09 अदद चांदी का पायल, एक अदद चाभी का गुच्छा, एक अदद चांदी का कमरबन्द, चादी का बिछिया 8 अदद, दो अदद चांदी की अंगूठी, एक अदद चांदी का मागटीका, 4 अदद लाकेट चांदी का, एक पान पराग का डिब्बा चाँदी का, 2 अदद चादी का सिन्दूरदानी, एक अदद चादी का दीपदान, एक अदद पान के आकार की छोटी डिबिया चाँदी का, चाँदी का सिक्का 03 अदद, एक बड़ा दो छोटा चांदी का हार जिस पर सोने का पानी चढा हुआ, 03 अदद हेयर पिन चादी का, मोती दाना पीला रंग, सैनडिस्क का आईपाट एक अदद, पाँच अदद नग रत्न मूगा लहसुनिया व पीले रंग का, 4 सफेद सूक्ष्म तथा एक सूक्ष्म हल्का बैगनी रत्न, 5 अदद आर्टफिसियल हार व अन्य चोरी का सामान, एक बैंग मे एक अदद डी वी डी, एक अदद प्रोजेक्टर सोनी कम्पनी का, एक अदद डी वी डी प्लेयर, दो अदद छोटी बैट्री इन्टेक्स/रेलीसेल कम्पनी का, एक झोले मे करीब 20 कि0ग्रा0 ताबे का तार, एक बैंग मे लोहे की छोटी आरी, पिलास, गैस कटर, पेचकस, सलाई रिन्च सफेद पैरासूट की रस्सी मय क्लिप, रेती, एक छोटा सिलेन्डर मय रेगुलेटर व पाइप बरामद किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सिगरा गोपाल जी गुप्ता, उ0नि0 घनानन्द तिवारी, उ0नि0 अरुण कुमार सिंह, का0 सुभाष पाण्डेय, का0 भगवान सिंह, का0 हेमन्त कुमार पाण्डेय, का0 दिनेश सिंह, का0 पंकज यादव, का0 मनीष कुमार सिंह, का0 संतोष शाह आदि शामिल रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *