पप्पू हत्या कांड का मुख्य आरोपित रोबिन ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट मे किया आत्मसमर्पण
सिवान जिला मुख्यालय के महादेवा रामदेव नगर निवासी पप्पू यादव के हत्या कांड के मुख्य आरोपित रोबिन ने सोमवार को पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच नगर थाना व महादेवा ओपी थाना पुलिस के निगरानी में उसे सिवान के मंडल कारा भेज दिया गया।
बता दें की पप्पू यादव की हत्या बिगत 12 दिसम्बर की देर शाम महादेवा ओपी थाना के मिश्रा वस्त्रालय वाली गली में गोली मार दी गई थी।इस घटना में रोबिन व करन समेत दो अज्ञात को मृतक के बड़े भाई नागेंद्र कुमार यादव के बयान पर नामजद किया गया था।फरार रहने के कारण महादेवा ओपी थाना प्रभारी फेराज हुसैन ने बीते दिन न्यायालय के आदेश पर दोनो आरोपियो के घर पर इस्तेहार चिपका दिया गया था पुलिस अभी कुर्की की तैयारी न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा में थी कि तब तक हत्या कांड के एक नामजद आरोपित रोबिन ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
उधर, एएसपी कार्तिके शर्मा ने कहा कि फरार चल रहे करन के घर की कुर्की जप्ती एक दो दिनों के अंदर हर हाल में न्यायालय के अनुमति पर कर ली जायेगी।वही दो अज्ञात लोगों की भी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिये एसआईटी टीम को लगाया गया है।श्री शर्मा ने कहा कि न्यायालय के अनुमति पर तुरन्त जेल भेजे गये रोबिन को रिमांड पर लिया जायेगा