माता पिता गुरुजन का स्थान है ईश्वर सादृश्य: ए. के. अग्रवाल
बरेली। बरेली में कन्या महाविद्यालय,आर्य समाज के कैरियर गाइडेंस सेल के अंतर्गत ‘सतर्कता-सावधानी- सुरक्षा’ विषय पर ए.के. अग्रवाल द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस व्याख्यान में उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को एक स्वस्थ व सफल व्यक्तित्व निर्माण हेतु सरल सहज जीवन शैली अपनाने,जीवन में प्रतिपल चौकस रहने,छोटी-छोटी परंतु महत्वपूर्ण बातों को नजरअंदाज ना करने जैसी अनेकों बातें बताई।
ए. के. अग्रवाल ने संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण में गुरुजन वा माता पिता की भूमिका व महत्ता को छात्राओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि एक बच्चे के जीवन की दशा व दिशा निर्धारित करने में गुरुजन व माता-पिता का अति महत्वपूर्ण स्थान होता है और एक बच्चे को भी गुरुजन व माता-पिता को ईश्वर के समान स्थान देकर उनकी सिखाई बातें को जीवन ही नहीं बल्कि आत्मा में भी आत्मसात करते हुए उसको व्यवहार में लाना चाहिए।इस दौरान छात्राओं से रक्त,नेत्र व शरीरदान जैसे कार्यो के लिए भी आगे बढ़ने का आह्वाहन किया गया।यह कार्यक्रम करियर गाइडेंस सेल की समन्वयक डॉ सुनीता जोशी के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ रेनू उपाध्याय, डॉ मीरु दुसेजा, डॉ मीना सक्सेना, करिश्मा अग्रवाल, रेशु गंगवार आदि प्रवक्ताओं का सहयोग रहा।