जिलाधिकारी अचानक पहुंचे अस्पताल, घालमेल की शंका पर जांच का आदेश
अंजनी राय,
बलिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर घालमेल की आशंका पर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने पिछले तीन सालों के आय व्यय की जांच कराने का आदेश दिया है। इसी 22 दिसम्बर तक पूरा विवरण मांगा है। सीएमओ को सख्त आदेश दिया है कि 22 तक समस्त विवरण नहीं मिलता है तो 23 को मुकदमा दर्ज कर अवगत करावें। अस्पताल पर साफ सफाई का अभाव व अन्य जरूरी सुविधाएं नही होने पर भी नाराजगी जताई है।
दरअसल, मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में जाने से पहले सुबह 8:45 बजे ही जिलाधिकारी सीएचसी बांसडीह पर जा धमके। इस दौरान वहां की साफ सफाई समेत अन्य जरूरी सुविधाओं पर असंतोष जताया। आय व्यय की जांच के लिए जिलाधिकारी ने अभिलेख मांगे तो चिकित्सा अधीक्षक ने लेखा लिपिक के पास होने की बात कही। लेखा लिपिक को बुलाया गया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी नहीं आए। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि 22 दिसम्बर तक प्राप्त धन व मदवार खर्च का पूरा विवरण प्रस्तुत करें। अगर सम्बंधित लेखा लिपिक नहीं दे पाते है तो 23 दिसम्बर को ही एफआईआर दर्ज कराकर अवगत बताएं। इस अवसर पर एसडीएम अनिल चतुर्वेदी भी साथ थे।