विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षरण के सम्बन्ध में राजनैति दलों के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक
अंजनी राय.
बलिया : जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की। बैठक में 1 जनवरी, 2017 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सारणी से अवगत कराया। कहा कि सबसे पहले बूथ लेविल एजेंट (बीएलए) बनाकर उनका विवरण दे दें। बताया कि निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 26 दिसम्बर को होगा। दावा आपत्ति 31 जनवरी तक दाखिल की जा सकेगी। 30 दिसम्बर, 15 जनवरी व 29 जनवरी को ग्राम सभा, स्थानीय निकाय, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त नामावलियों को पढ़ कर नामों का सत्यापन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बीएलए के साथ विशेष अभियान की तिथि 31 दिसम्बर, 7, 21 व 28 जनवरी को निर्धारित की गयी है।
एडीएम ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बीएलओ 26 दिसम्बर से 31 जनवरी तक घर-घर भ्रमण करेंगे। इसी बीच डी-डुप्लीकेट अभियान के तहत मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 8 फरवरी तक दावे आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के डाटाबेस अपडेटिंग, फोटो मर्जिंग, कन्ट्रोल टेबिल अपडेटिंग एवं मुद्रण का काम 9 से 19 फरवरी तक होगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी, 2018 को होगा। बताया कि कुल 1413 मतदाता केंद्र हैं और 2473 मतदेय स्थलों के लिए इतने ही बीएलओ लगाये गये हैं।