गन्ने के भुगतान को लेकर युवा समाज सेवा समिति ने दिया बजाज हिंदुस्तान लिमटेड चीनी मिल के जर्नल मैनेजर को दिया ज्ञापन
पलिया कला (खीरी). जिले के तराई क्षेत्र में किसानों की लगातार समस्याओं को देखते हुए तहसील पलिया में जन सेवा में तत्पर युवा समाज सेवा समिति ने किसानों की समस्याओं को सर्वोपरि मानकर समिति के युवाओं ने मिलकर एक ज्ञापन बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड चीनी मिल के जनरल मैनेजर को दिया है जिसमें उन्होंने किसानों के साथ साथ व्यापारियों की समस्याओं को भी बताया।
उल्लेखनीय है कि जिले के तहसील पलिया के किसानो के गन्ना भुगतान ना मिलने पर किसान बहुत ही परेशान हो चुके हैं जैसा कि गन्ना भुगतान पिछले वर्ष और इस वर्ष का भी नहीं हो पाया है जिससे किसान बहुत ही परेशान हो चुके हैं और वह इस महंगाई और मंदी के दौरान साहूकारों आदि से अत्यधिक ब्याज पर ऋण ले कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और वह अपनी समस्याओं से लगातार जूझ रहे हैं ।हमारा तराई क्षेत्र में गन्ने के भुगतान को लेकर भी व्यापार में भी बहुत ही फर्क पड़ा है जिसके चलते युवा समाज सेवा समिति के युवाओं ने इन समस्याओं को देखते हुए एक निवेदन पत्र चीनी मिल के जनरल मैनेजर को सौंपा है समिति से युवाओं ने लगभग 40 मिनट मौनेजर से बात कर के पलिया शुगर फैक्टरी को निवेदन किया जिसमें उन्होंने 40 मिनट की बातचीत के दौरान पिछले शत्र/ वर्तमान सत्र का गन्ना भुगतान, सामान्य वा अर्ली पर्चियों के संबंध में तथा शुगर फैक्टरी की कुर्ती राख के संबंध विस्तृत चर्चा हुई हम लोग ने इस बात से अधिक जोर दिया कि जिन किसानों को चिकित्सा या शादी के लिए पैसों की जरूरत हो उन्हें तत्काल भुगतान करवा दिया जाए वार्ता के दौरान जी एम का रुख सकारात्मक रहा मौके पर युवा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष गौरव गुप्ता व समिति के युवा अभिषेक शाह, गगन, रुपेश निगम, चंदन शुक्ला, सुनील कुमार, ऋषि गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव, आरिज, शम्मी, राहुल त्रिवेदी, राम जी गुप्ता आदि युवा मौजूद रहे ।