अश्लील बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम में पुलिस की छापेमारी

 रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद: दिल्ली में बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित पर लगे गम्भीर आरोपों के बाद कोर्ट के निर्देश पर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है | शनिवार सुबह पुलिस अधिकारियो ने भारी फोर्स के साथ बाबा के सिकत्तरबाग़ व कंपिल के आघ्यात्मिक आश्रमों में छापेमारी की| कंपिल में 40 व सिकत्तर बाग में 8 संवासनियां कैद भी मिली|

अपर पुलिस अधिक्षक त्रिभुवन सिंह व सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा ने शहर कोतवाली क्षेत्र के सिकत्तरबाग अध्यात्मिक ईश्वरीय विश्व विधालय पर छापेमारी की| आश्रम गेट पर पंहुची पुलिस को अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया गया | तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस कर्मी किसी अन्य रास्ते से चढकर मुख्य द्वार खुलाने में सफल हुये| लेकिन आश्रम के अंदर जाते फिर पुलिस को संवासनियां के गुस्से का सामना करना पड़ा| उन्होंने अंदर आने के लिये और तलाशी के लिये सर्च वारंट दिखाने की पेशकश की लेकिन पुलिस के कड़े रुख के सामने किसी की भी एक न चल सकी । पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद भीतर का दरवाजा को तोडा और अंदर दाखिल हुई| जंहा पुलिस को 8 संवासनियां बरामद हुई| जिसकी पुलिस से तीखी झड़प हुई| पुलिस ने एक नाबालिग संवासनी पूनम उर्फ़ अनामिका को बैठा लिया| तकरीबन दो घंटे चले आपरेशन के बाद पुलिस नाबालिग संवासनी को अपने साथ लेकर चली गयी|

वही कंपिल के मोहल्ला चौधरियान में वीरेंद्र देव के आश्रम पर भी सीओ कायमगंज व एसडीएम कायमगंज ने फ़ोर्स के साथ छापेमारी की| जहां 40 संवासनियां मिलने का मामला प्रकाश में आया है | एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया है कि सिकत्तरबाग आश्रम में मिली नाबालिग संवासनी के मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराये जायेगे| वही उन्होंने बताया कि कंपिल में लगभग 40 से 45 संवासनियां मिली है | पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच करने में जुटी हुई है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *