KDA अधिकारियों की कृपा दृष्टि से बनी कानपुर शहर की सबसे बड़ी अवैध कामर्शियल मार्केट
(इब्ने हसन जैदी की एक्सक्लूसिव स्टोरी कानपुर)
1:- लगभग 625 कामर्शियल मार्केट में से 600 मार्केट बन चुकी है अवैध !
2:- केडीए अधिकारियों को मलाई खिला मानक के विपरीत तान दी गई कामर्शियल इमारतें !
3:- केडीए के आवंटन पत्र के अनुसार कामर्शियल मार्केट बनाने की शर्त बेसमेंट,ग्राउंड सहित प्रथम तल ही अनुमन्य था लेकिन केडीए अधिकारियों की मिलीभगत से 5 खण्ड तक तान दी गई इमारतें !
4:- मानक विपरीत निर्माण पर स्वतः ही आवंटन निरस्त होने की शर्त के साथ केडीए ने किए थे आवंटन
5:- कानपुर शहर के कैनाल पटरी रोड पर स्थित हैं यह कामर्शियल मार्केट !
6:- केडीए उपाध्यक्ष के० विजियेन्द्र पांडियन को अब भी है कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत का इंतज़ार !
कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भले ही कानपुर का विकास न किया हो परंतु अवैध निर्माण कराने वाले माफियाओं से सांठगांठ कर खूब स्वयंभू आर्थिक विकास किया है हम आज कानपुर विकास प्राधिकरण के इस खेल से पर्दा उठाने जा रहा है.
कानपुर महानगर के मध्य स्थित ज़ोन-1 कैनाल पटरी व्यावसायिक मार्केट को बसाने से पहले कानपुर विकास प्राधिकरण ने नियम तैयार किये थे कि इस मार्केट में आवंटन करने वाले “बेसमेंट,ग्राउंड सहित प्रथम तल” तक ही निर्माण कर सकेंगे व्यावसायिक भवनों को एक समान (निर्धारित डिजायन) बनाना होगा यदि भवनों का निर्माण नियम विरुद्ध हुआ तो स्वतः ही व्यावसायिक भवन का आवंटन निरस्त हो जाएगा.
कहते हैं कानपुर विकास प्राधिकरण जो नियम बनाता है उसे सबसे पहले उनके ही मातहत तोड़ने के लिये सफेदपोशो से मिलीभगत कर नियमविरुद्ध निर्माण कराने की अवैध मंजूरी प्रदान कर देते है …यह हम यू ही नही कह रहे बल्कि व्यावसायिक भवनों की तस्वीरें स्वयं बया कर रही हैं साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 625 भवनों में से लगभग 600 भवन मानकों के विपरीत बन चुके है जिनमें से कुछ भवन अब भी निर्माणाधीन है. इस पूरे प्रकरण पर जब हमने केडीए उपाध्यक्ष के०विजियेन्दर पांडियन से बात की तो उन्होंने कहा कि हमे जानकारी नही है आप लिखित शिकायत कीजिए तब हम कार्यवाही करेंगे.