प्रभु यीशु का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
चर्च में प्रार्थना के बाद चला बधाइयों का दौर, सेंटा क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे
राम मिलन
गोरखपुर। प्रभु यीशु का जन्मदिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सोमवार को हर तरफ क्रिसमस की धूम रही। चर्च से लेकर क्रिश्चियन समाज के घरों तक में जश्न का माहौल रहा। चर्च रोशनी से नहा उठे। प्रभु के जन्म स्थान आदि की भव्य झांकी और क्रिसमस ट्री सजाए गए। ईसाई समाज के लोगों ने प्रार्थना की। केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। दिनभर शुभकामनाओं का दौर चला।
सेंटा क्लॉज बनकर लोगों ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे। सोमवार को बशारतपुर स्थित सेंट जॉन चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रेस्विटर इंचार्ज एवम गोरखपुर डीनृरी के डीन संजय विन्सेन्ट ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म शांति का प्रतीक है। शांति के लिए उन्होंने जीवन भर प्रयास किए। संसार के ऐसे लोग जो मृत्युदंड पाने को हैं वे आज के दिन यीशु की प्रार्थना करें। प्रार्थना सभा के बाद क्रिश्चियन समाज के लोगों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर और गले लगाकर क्रिसमस की बधाइयां दीं और मिष्ठान वितरण किया। प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के लोगों ने चर्च पहुंचकर भाग लिया। चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित मसीह गीत गाए गए।
इस मौके पर अमित विन्सेन्ट ,रीना विन्सेन्ट आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहर में स्थित गिरजाघरों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धराधाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय फ़िल्म अभिनेता साहिल खान ,मिलन मन्जोशी एवम समीर पाण्डेय ने भी चर्च पहुँच कर प्रेस्विटर इंचार्ज एवम डीन संजय विन्सेन्ट,रीना विंसेंट सहित सभी लोगो से मिलकर क्रिसमस डे की शुभकामनाये प्रदान की।