निराश्रित बालिकाओं को असुविधा हुई तो खैर नहीं : डीएम
अंजनी राय.
बलिया : कस्तूरबा गांधी की बच्चियों संग नव वर्ष मनाने के बाद डीएम सुरेन्द्र विक्रम व एसपी अनिल कुमार निधरिया स्थित राजकीय बालिका गृह पहुँचे। वहां भी केक काटने के बाद बच्चियों को मिठाई खिलाई। बालिकाओं से बातचीत की और हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। डीएम ने प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर को चेतावनी दी कि निराश्रित बालिकाओं को अगर कोई असुविधा हुई तो वह गलती अक्षम्य है।
इसके जिम्मेदार प्रोबेशन अफसर होंगे और कार्रवाई भी होगी। बच्चियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ की। सख्त लहजे में अधिकारी के साथ राजकीय बालिका गृह के अधीक्षक को निर्देश दिया कि बालिकाओं को बेहतर भोजन समयान्तर्गत मिले। साथ ही बालिकाओं के हुनर को सामने लाने के लिए प्रयासरत रहें। बालिका गृह के स्टाफ मौजूद थे।